IMEI Number full form International Mobile Equipment Identity
आईएमईआई नंबर क्या होता है: IMEI number की full form International Mobile Equipment Identity होती है| यह नंबर सभी cellular मोबाइल डिवाइस को दिया जाता है जिससे की उनको global network मे (पूरी दुनिया के सभी सेलुलर नेटवर्क मे) uniquely identify किया जा सके| यह नंबर 15 डिजिट का एक code है जो की सभी मोबाइल नंबर को पूरी दुनिया मे unique बनाता है एवं same IMEI नंबर की कोई दो devices नहीं हो सकती| जैसे की सभी कंप्यूटर, जो की इंटरनेट से कनेक्ट होते है उनको इंटरनेट पर identify करने के लिए एक Unique IP address की जरुरत होती है वैसे ही सभी मोबाइल डिवाइस जो की cellular services use करती है उनकी devices को एक UNIQUE नंबर की जरुरत होती है जिससे की उन devices को identify किया जा सके| कोई भी मोबाइल कोई भी नेटवर्क एवं टेक्नोलॉजी use करे (जैसे GSM, WCDMA, and iDEN नेटवर्क), IMEI की हेल्प से आसानी से ट्रेस किया जा सकता है| इनके अलावा, कुछ सेटेलाइट फ़ोन को भी IMEI number दिया जाता है| वैसे तो सभी मोबाइल फ़ोन्स मे एक IMEI नंबर होता है लेकिन जब मोबाइल मे ड्यूल सिम का स्लॉट होता है तो उस मोबाइल को दो IMEI नंबर दिए जाते है | Read Also – What is IMEI Number in English
IMEI Number Format : आईएमईआई नंबर का उपयोग करके चोरी या खोया हुआ मोबाइल का पता लगाया जा सकता है। आईएमईआई नंबर टोटल 15 डिजिट का होता है जिसमे की first 14 डिजिट स्ट्रिंग होती है एंड लास्ट 15th डिजिट का उपयोग इन फर्स्ट 14 डिजिट string को verify करने के लिए काम मे लेते है। Year 2004 से आईएमईआई नंबर की फॉर्मेट कुछ इस प्रकार होती है – XX-YYYYYY-ZZZZZZ-A जिसमे की X and Y part को Type Allocation Code (TAC) कहते है| IMEI का TAC part (X and Y), डिवाइस का मैन्युफैक्चरर एंड model को identify करने के लिए काम आता है| कुछ मोबाइल के TAC निचे लिस्ट किये जा रहे है – Examples –
- Samsung – Galaxy S3 – 35-316605
- Google – Nexus 4 – 35-391805
- Google – Pixel -35-161508
- Apple – iPhone 6S – 35-325807
Importance of IMEI Number –
- इस नंबर की हेल्प से हर cellular डिवाइस को globally uniquely identify किया जा सकता है|
- कोई भी मोबाइल कंपनी किसी भी मोबाइल पर नेटवर्क तब तक चालू नहीं करती जब तक उस पर IMEI नंबर नहीं हो| किसी भी मोबाइल पर connection स्टार्ट करने के लिए कंपनी को दो नंबर चाहिए होते है – SIM नंबर एंड आईएमईआई नंबर| SIM नंबर, mobile कंपनी मे आपका अकाउंट एवं IMEI आपकी डिवाइस को identify करता है|
- आपकी डिवाइस खोने या चोरी होने की कंडीशन मे आप अपने प्रोवाइडर को contact करके अपनी डिवाइस का IMEI नंबर बता सकते है जिससे की प्रोवाइडर आपकी device को डिसएबल या फिर ट्रेस करने की request ले सकता है|
- इस नंबर की हेल्प से police and law enforcement agencies अपराधियों को पकड़ने के लिए काम मे लेती है|
Read Also – Why to people change Mobile IMEI Number
अपने मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करे – जैसे ही आप नया मोबाइल फ़ोन लेते है आपको डिवाइस का IMEI नोट करके कही सेफ रख लेना चाहिए | IMEI पता करने के तरीके –
- जब भी आप मोबाइल परचेस करते है तो आपको मोबाइल बिल के साथ उस फ़ोन का IMEI नंबर दिया जाता है|
- अगर किसी कारण से बिल मे IMEI नंबर नहीं दिया गया तो आप अपने फ़ोन के back कवर या back कवर ओपन करने के बाद बैटरी को रिमूव करके IMEI नंबर देख सकते है|
- मोबाइल फ़ोन के कीबोर्ड मे डायल करे – * # 0 6 # | It will show IMEI number.
- मोबाइल की settings मे about us section मे जा कर भी अपने मोबाइल का IMEI नंबर देख सकते है |
Read Also What is computer
Read Also – What is Software