How to type in hindi using english keyboard online
Write in Hindi -हिंदी में टाइप कैसे करें Online hindi typing using English keyboard?- जरा सोचिए की आपके पास कोई hindi document है जिसको की type करके print निकालना है या फिर किसी भी office मे हिंदी document submit करना है तो आप क्या करेंगे? ये तो पक्का है की आपको किसी न किसी हिंदी typing जानने वाले को ढूंढना पड़ेगा और request करनी पड़ेगी या फिर market मे जा कर type करवाना पड़ेगा | आप को ये सब तब करना पड़े जब आपके पास घर पर computer and internet दोनों available है तो फिर इससे बुरी बात क्या होगी | आइए जानिए हम आपको बताते है की अगर आपके पास computer and internet है तो आप कैसे हिंदी टाइपिंग जाने बिना type करेंगे |
इसमें सबसे अच्छी बात तो ये है की आपको केवल english keyboard की जरुरत होगी (जो की सभी computer and laptop मे होता है) and आप hindi मे type कर पाएंगे | सोच मे पड़ गए ना तो आइए जानते है कुछ online websites जहां पर आप जा कर english keyboard को use करके hindi मे type कर सकते है |
- http://www.easyhindityping.com/
- http://indiatyping.com/index.php/hindi-typing
- http://www.quillpad.in/
- http://hindi.changathi.com/
- https://www.branah.com/hindi
- https://www.google.com/inputtools/try/
- http://www.writehindi.in/
- https://translate.google.com/
Click here to know – Free online hindi to english sentence translation tool
ऊपर दी गयी किसी भी website URL को अपने browser मे जा कर open करे तो आप पाएंगे की आपके सामने type करने ले लिए कुछ space होगा | वहां पर जा कर आपको hindi मे type start करना है जैसे की आपको type करना हो की – राम वहां जाता है तो इसके लिए आपको आपके computer पर english मे type करना होगा – ram wahan jata hai | आप देखेने की computer english मे की गयी typing को हिंदी मे convert कर देगा |
इसके साथ साथ अगर आपके computer पर internet नहीं है तो भी आप कुछ software या tools की help से hindi मे type कर सकते है | इसके लिए एक popular tools Microsoft ने बनाया है –
Microsoft Indic Language Input Tool – http://www.bhashaindia.com/ilit/hindipreinstall.aspx
एक बार ये tool अगर आप download कर लेते है तो बिना internet के भी आप MS Word मे हिंदी मे type कर पाएंगे | ज्यादा जानने के लिए Link pr click करे – http://www.bhashaindia.com/ilit/Hindi.aspx
No Responses