बैंक अकाउंट कैसे खोलते है ? Bank Khata Kaise Kholte Hain

4.7
(7)

बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं :- यदि आप जानना चाहते हैं कि bank me khata kaise khole तब हमने इस पोस्ट में आरंभ से लेकर इस प्रश्न (How to Open Bank Account) का उत्तर देने जा रहे हैं। इस क्रम में हम आपको बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी बताएंगे , तो चलिए शुरू करते हैं :-

विषय बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
कार्य वर्ष 2023
उपलब्ध बैंकिंग सेवा ऑनलाइन व ऑफलाइन
बैंक सरकारी व प्राइवेट दोनों
बैंक एकाउंट के प्रकार 6
आवश्यक दस्तावेज पासपोर्ट अथवा PAN Card

How To Open Bank Account (बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं)

बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप किस तरह का bank account खोलना चाहते हैं। नीचे हमने इसके विभिन्न प्रकारों के बारे में बताया है। प्रकार सुनिश्चित करने के बाद आपको भारत के अलग-अलग सरकारी अथवा प्राइवेट बैंक में से किसी एक का चयन करना होगा जहां आपका अकॉउंट खुलेगा।

नीचे हमने दस्तावेजों से संबंधित जानकारी बता दी है जो देखना आपके लिए आवश्यक है। अब यह सब कार्य सम्पन्न करने के बाद आपको बैंक खाता खोलने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो करना है :

  1. सर्वप्रथम अपने नजदीकी बैंक शाखा में विजिट करें ,
  2. बैंक कर्मचारी से application form प्राप्त करें ,
  3. ऍप्लिकेशन फॉर्म के निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपने से संबंधित जानकारी भरें
  4. यह एक आधिकारिक काम है इसलिए अपनी सही-सही जानकारी हीं लिखें।
  5. फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों के फोटो स्टेट को उस से स्टेपल कर दें।
  6. स्टेपल करने के बाद इसे बैंक कर्मचारी को सुपुर्द करें ,
  7. अब बैंक कर्मचारी आपके कागज़ात की जांच करेंगे जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट खोल दिया जाएगा।
  8. आपका काम सम्पन्न हो चुका है,अब खाता खुलने तक प्रतीक्षा करें।

अनुमान है की ऊपर के steps से आप समझ गए होंगे कि बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं। अब खाता खुलवाने के लिए bank जाने से पहले आपके पास इस से संबंधित जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।

Types Of Bank Account (बैंक अकाउंट के प्रकार)

HDFC Bank के अनुसार बैंक अकाउंट मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते हैं जिन्हें इन्हें खोलने वाले के उद्देश्य व उपयोग के आधार पर विभाजित किया गया है। नीचे हमने Types of Bank Account in hindi के बारे में बताया है :-

  1. चालू खाता (Current Account)
  2. बचत खाता (Saving Account)
  3. वेतन खाता (Salary Account)
  4. सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
  5. आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposite Account)
  6. एनआरआई अकाउंट (NRI Account)

बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Bank Me Account Kholna Hai तो आपको सर्वप्रथम अलग अलग प्रकार के आधिकारिक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। इसमें आपको निम्न में किसी एक identity proof का फोटो स्टेट देना होगा :-

इनमें से किसी एक के साथ-साथ आपको अपनी 3 पासपोर्ट साइज की फ़ोटो को भी बैंक लेकर जाना होगा । इसके अलावा चालू खाता (current account) खोलने के लिए Partnership Deed और निगमन प्रमाणपत्र की भी आवश्यकता पड़ती है।

ध्यान दें कि 18 वर्ष से कम उम्र में भी बच्चे का बैंक अकाउंट खोला जा सकता है परंतु उसके लिए बच्चे के आधार कार्ड के साथ अभिभावक के अन्य डाक्यूमेंट्स को उपयोग में लाया जाता है।

ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें ? (How To Open Bank Account Online)

यदि आप बैंक न जाकर घर बैठे बैठे ऑनलाइन बैंक में खाता कैसे खोलते हैं यह जानना चाहते हैं तो बता दें कि वर्तमान में यह संभव है। अधिकांश bank company ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जोड़ने के लिए यह सुविधा प्रदान कर दी है। ऑनलाइन बैंक एकाउंट खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे :-

  1. सर्वप्रथम चयनित बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
  2. वेबसाइट पर open new account का सेक्शन open करें
  3. नही मिलने पर बैंक वेबसाइट काcustomer care पेज खोलें
  4. इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके व्हाट्सएप्प अथवा अन्य मध्यम से आपसे संपर्क स्थापित करेंगे।
  5. असुविधा होने पर Youtube Tutorial सर्च करें ।
Credit :- BadCredit

FAQ – बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

नीचे हमने बैंक में खाता कैसे खोलते हैं से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर दिया है। यह आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकते हैं :

बैंक में खाता खोलने के लिए क्या करना पड़ता है?

हमारे आर्टिकल में बताये गए स्टेप्स को सही से फॉलो करें ।

बैंक अकाउंट कितने दिन में खुलता है?

अधिकांशतः बैंक अकाउंट खोलने में करीब एक सप्ताह लग जाते हैं। इसके अतिरिक्त यह बैंककर्मियों पर निर्भर करता है।

क्या बैंक खाता खोलने के लिए गवाह की आवश्यकता है?

सामान्यतः बैंक खाता खोलने के लिए किसी गवाह की आवश्यकता नही होती है।

बैंक अकॉउंट कितने प्रकार का होता है ?

मुख्य रूप से 6 प्रकार के बैंक अकाउंट होते हैं।

सबसे अच्छा बैंक खाता कौन सा है?

यह पूर्ण रूप से आआपकि आवश्यकता पर निर्भर करता है।

ऑनलाइन बैंक एकाउंट कैसे खोलें ?

ऑनलाइन बैंक एकाउंट खोलने के लिए बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं अथवा कस्टमर केअर से संपर्क करें।

उम्मीद है की आपको बैंक अकाउंट कैसे खोलते है टॉपिक पर यह आर्टिकल पसंद आया होगा । यदि अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य हीं शेयर करें , यदि कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमैंट्स में अवश्य बताएं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 7

No votes so far! Be the first to rate this post.

Exit mobile version