Handshaking in computer networks | Handshake Process Meaning

 Handshaking in computer networks

Handshake kya hota hai : Information technology, digital tech fields and telecommunications मे handshaking negotiation का एक automated process है जो की किसी भी channel मे दो entities के बिच मे normal communication start होने से पहले कुछ parameters के साथ set किया जाता है | यह Channel के physical establishment को फॉलो करता है एवं normal information को transfer करता है | Handshaking तब चालू होता है जब एक device दूसरी device को ये indicate करती हुए message करती है की यह connection establish करने के लिए ready है इसके बाद दोनों devices communication channel मे messages भेजती है जो की उनके बिच connection and trust establish करने लिए जरुरी होता है और फिर दोनों डिवाइस communications protocol के लिए agree करते हुए connection के लिए agree करती है | handshake

Handshake Process किसी भी communication के rules को establish करने के लिए होता है | जब computer किसी भी दूसरी device से communicate करता है जैसे की modem, printer, or network server तो इसको उस connection मे handshake की जरुरत पड़ती है |

Handshake प्रोसेस मे प्रोटोकॉल इन्वॉल्व होती है एक simple handshake protocol केवल message receiver का काम कर सकती है for example “मुझे आपका last message मिल गया है and मे आगे के आपके message के लिए ready हूँ | आप आगे के message भेज सकते है” जबकि एक complex handshake protocol  का काम ये भी हो सकता  है की sender को receiver से ये पूछने के लिए allow करें की “क्या आप message receive  करने के लिए ready है या फिर आपका last message नहीं मिला please resend it” |

Leave a Reply