Importance of Graphic Card
Graphic Card Kya hai : Graphic Card को video card, display कार्ड या display adapter भी कहते है | किसी भी computer या laptop पर आप जो image देखते है वो छोटे छोटे pixels से मिल कर बनती है | किसी भी image को बनाने के लिए screen पर हज़ारो pixels display किये जाते है | Computer के monitor पर display होने वाली images, pictures and videos को manage करने के लिए computer को किसी सॉफ्टवेर या program की जरूरत होती है जो की pixels एवेम display को manage कर सके and इसके लिए यह एक translator use करता है | Translator जो की CPU से binary data लेता है एवेम इसको एक picture या image मे convert करता है | यह डिस्प्ले मैनेजमेंट से रिलेटेड काम computer के motherboard पर integrated प्रगोराम या फिर extended port पर लगा graphic card करता है | निचे Nvidia GEFORCE GTX 1050 Graphic Card की sample image देखे –
इस प्रकार Graphics Card की responsibility होती है image को monitor पर render करना ऐवम ये करने के लिए इसको data को उन signals मे convert करना होता है जो की आपका monitor समझ सके | वैसे तो किसी भी computer के motherboard मे ये translation की built in capability होती है लेकिन अगर न हो तो ये translation Graphic Card के द्वारा होता है | अगर हम motherboard पर inbuilt function को use नहीं करके एक external card motherboard पर mount करते है तो ये expansion card- graphic card कहलाता है जो की screen पर display को mange करता है |
एक अच्छा video card or graphic card graphics की quality मे बहुत difference ला सकता है और अगर बात games खेलने की, videos या फिर photography की हो तो एक अच्छा graphic card होना बहुत जरुरी हो जाता है | Graphic Card computer system के motherboard पर connect होता है एवेम display के लिए output images generate करता है | Graphic card एक printed circuit board ही होता है (जैसे कंप्यूटर का motherboard) | एक Cards मे इसकी अपनी processing unit, memory, cooling mechanism एवेम display की अलग अलग ports हो सकती है | ये सभी depend करता है की आप किस quality का graphic card use कर रहे है |
Benefits of using good Graphic Card : अगर ग्राफ़िक कार्ड का use किया जाता है तो ये आपके कंप्यूटर\लैपटॉप के motherboard\CPU and memory का लोड कम कर देता है क्योकि इसके पास अपना CPU (जिसको की GPU कहा जाता है) होता है | कार्ड की प्रोसेसिंग यूनिट को graphics processing unit (GPU) कहा जाता है | जितना अच्छा आपके computer का graphic card होगा उतनी ही अच्छी एवेम smooth image आपके monitor पर दिखेगी और अगर games, video editors ya फिर graphic professional की बात करे उनके लिए तो अच्छे graphic card के बिना काम करना पॉसिबल ही नहीं और वो अपने अच्छे काम की कल्पना भी नहीं कर सकते |
Read Also – What is Pixel
Read Also LCD vs LED
लेकिन अगर आप इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक कार्ड use करते है तो आपके लिए कुछ फायदे है जैसे की ये कॉम्पैक्ट होगा ( it means it will take less space) , cost कम होगी, सिम्पलिसिटी के साथ साथ low एनर्जी consumption होगा | यहाँ पर ये recommend किया जाता है की आपको अगर अच्छी ग्राफ़िक पर काम करने की जरुरत है तो आप जरूर अच्छा ग्राफ़िक कार्ड purchase करे लेकिन अगर आप आपके कंप्यूटर पर बहुत simple office routine or home routine वाला काम करते है जिसमे बहुत ज्यादा images and video का involvement न हो तो आप इंटरग्रेटेड card ही use करे |
Very good definition
Thanks dost…
graphic card kitne typs ki hote h…mtlb alg alg wender ka konsa graphic card h….plzz tell me…..
Aakash – Bahut saari companies alag alag graphic cards banati hai and sabhi graphic card ka configuraiton different hota hai | Vaise to Graphic card ki teen broad category hai – one is integrated or on board (jo ki mother board pr chip ke rup mai laga hua aata hai) 2. mother board ki PCI slot pr lgta hai ab PCI ke latest version PCI express aa gaya hai jo ki purane PCI ki tulna mai bahut fast hota hai 3. AGP card – (Accelerated Graphics Port) – 1st and 2nd dono se best hota hai and motherboard kevel ek AGP card hi support krte hai |
thankxx u sir ji….
thanks
Nice imformation
sir graphic card and without m ky differenth plz btayiyee