फेसबुक से अपना अकाउंट कैसे बंद करे how to delete facebook account

Facebook se apna account kaise band kare फेसबुक से अपना अकाउंट हमेशा के लिए कैसे बंद करे

How to close delete deactivate my Facebook Account permanently: फेसबुक सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म माना जाता है लेकिन अगर आप किसी भी कारण से फेसबुक अकाउंट बंद करना चाहते है तो आपके पास दो तरीके है जिनको use करके आप अपना फेसबुक अकाउंट परमानेंटली बंद कर सकते है|

फेसबुक अकाउंट बंद करने का पहला तरीका है अकाउंट को deactivate करने के बाद बंद किया जाए और दूसरा तरीका है अकाउंट को डायरेक्ट delete किया जाए| आईये आपको बताते है की फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट or delete अकाउंट मे क्या अंतर है | फेसबुक deactivate करने मे आपका अकाउंट temporarily tb tk बंद rehta है जब तक आप वापस से login नहीं कर लेते जबकि डीलीट करने मे आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाता है और आप अकाउंट को कभी recover नहीं कर सकते| इस प्रकार डीएक्टिवेट अकाउंट को वापस से reactive किया जा सकता है| जब तक आपका अकाउंट deactivate रहेगा लोग आपको सर्च नहीं कर पाएंगे जबकि डीलीट फेसबुक अकाउंट मे आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा और आप कभी bhi deleted अकाउंट ko वापस recover नहीं कर पाएंगे| डीलीट अकाउंट मे आपको कुछ दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाता है अगर उन दिनों के अंदर आप लॉगिन करते है तो आपका अकाउंट वापस से activate हो जायेगा|

How to hide फेसबुक अकाउंट temporarily: इस Question का आंसर हम दे चुके है| अगर आप फेसबुक अकाउंट कुछ दिनों के लिए दुनिया से हाईड करना चाहते है तो आप फेसबुक का डीएक्टिवेट option choose कर सकते है|

How to deactivate फेसबुक अकाउंट :

Step 1 : Right top कार्नर मे दिए गए drop down arrow पर क्लिक करे एंड setting option choose करे | 

How to deactivate my Facebook Account permanently

How to deactivate my Facebook Account permanently

Step 2 : Personal Information option को choose करने के बाद next box मे Manage Account option को सेलेक्ट करे |

फेसबुक से अपना अकाउंट कैसे बंद करे

फेसबुक से अपना अकाउंट कैसे बंद करे

Step 3 : Next box मे आप Deactivate option को सेलेक्ट करे |

How to deactivate my Facebook Account

How to deactivate my Facebook Account

Deactivate choose करने पर यह आपको account deactivate करने का reason पूछेगा| आप दी गयी लिस्ट मे से suitable रीज़न choose करे और deactivate पर क्लिक करे| ये steps follow करने पर आपका अकाउंट deactivate हो जायेगा|

How to Delete Facebook account permanently: Deactivate account option से आपका account permanently close नहीं होता, इसके लिए आपको delete option choose करना होगा| इसलिए अगर आप पूरी तरह से confirm हो की आपको इस Facebook account की कोई जरूरत नहीं तभी ये option choose करे नहीं तो आप deactivate भी choose कर सकते है |

Step 1 : Facebook account Delete करने के लिए अपने मोबाइल के फेसबुक एंड्राइड app मे settings पर क्लिक करे – 

फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए कैसे बंद करे

फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए कैसे बंद करे

Step 2 : Settings पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे options दिखेंगे, आप थोड़ा निचे स्क्रॉल करते हुए जाये और आपको Delete Facebook account option दिखेगा| इस पर क्लिक करने के बाद आप अपना पासवर्ड एंटर करे और submit पर क्लिक करे|

How to delete Facebook Account permanently in hindi

How to delete Facebook Account permanently in hindi

Note : इस प्रकार आप ऊपर दिए गए options की मदद से अपना account deactivate or delete कर सकते है| ये steps एंड्राइड मोबाइल की app के लिए बताई गयी है, अगर आपको आपके कंप्यूटर पर अकाउंट डीएक्टिवेट or डिलीट करना हो तो निचे बताई गयी steps follow करे |

Read Also : Facebook Page Ko kaise delete kare

Read Also : Best Android File Manager 

Read Also : Best free app to record phone calls

To deactivate your account on your computer:
  1. सबसे पहले top right मे दिए गए अकाउंट settings पर click करे।
  2. Settings option सेलेक्ट करे एंड फिर left मे General option पर क्लिक करे ।
  3. Manage your account पर क्लिक करने के बाद Deactivate option सेलेक्ट करे। इसके बाद के दिए हुए option को follow करे and deactivate कन्फर्म करे।

One Response

  1. Sheetal Choudhary July 24, 2018

Leave a Reply