Which is Better between ब्लॉगर Vs वर्डप्रेस What is difference Between blogger vs wordpress Self hosted

Blogging के लिए Google ब्लॉगर एंड वर्डप्रेस सेल्फ होस्टेड (wordpress.org) प्लेटफार्म मे से कौनसा option better है

बहुत सारे अलग अलग platforms पर अलग अलग users ये question पूछते है की हमको blogging के लिए blogger और wordpress मे से कौनसा option choose करना चाहिए और दोनों blogging platform मे से कौनसा better है | ज्यादातर आपको ये ही feedback सुनने मे मिलेगा की आपको blogger की तुलना मे wordpress choose करना चाहिए क्योकि इसमें बहुत सारे फायदे होते है | यहाँ पर हम आपको बताएँगे की Blogger and WordPress self hosted (जो की आप अपनी होस्टिंग सर्विस पर होस्ट करते है) के क्या features है फिर आप खुद ही decide करे की आपके लिए best suitable कौनसा होगा | हम उम्मीद करते है की इस article के बाद आप requirement के हिसाब से ये decide कर पाएंगे की आपके लिए कौनसा option best suitable है | 

ब्लॉगर और उसके फीचेर्स क्या है : – जैसा की आप जानते है की Blogger Google का free tool है जिसकी help से आप blog create कर सकते है | Blogger उन लोगो के लिए बहुत अच्छा tool है जो की बिना investment के आपने blog start करना चाहते है | आईये देखते है blogger की खास बाते –

Easy to use – अगर आप बहुत ज्यादा technical नहीं है तो भी आप easily कुछ steps follow करके अपना blog create कर सकते है | Blogger पर एक simple blog कैसे create करते है जानने के लिए click करे |

it’s free – Blogger पर blog बनाना बिलकुल free है इसमें किसी भी तरह के कोई charges नहीं है | Blogger कोई भी subscription fees, registration fees, sub-domain fees, hosting fees charge नहीं करता |

Free themes and Customization – Blogger पर बहुत सारी free theme available होती है | आप अपने blog पर अपनी requirement के हिसाब से कोई भी theme choose कर सकते है | Free themes or free templates के आलावा आप बिना CSS की knowledge के template को customize कर सकते है | अगर आप template को edit करना चाहते है तो उसके लिए भी आपको full access होता है एवं template को edit करने के लिए default HTML, CSS, Javascript code को अपनी need के हिसाब से change कर सकते है |

Free hosting from Google – Blogger का एक सबसे बड़ा फायदा इसकी free hosting service है | Free hosting के साथ साथ इसका सबसे बड़ा फायदा reliable और 99.999% up-time होना है  | अगर आपकी website पर बहुत ज्यादा traffic आता है या sudden traffic increase होने पर, आपकी hosting company या तो आपकी website को down कर देगी या फिर बहुत slow load होती | ये सभी problems यहाँ पर नहीं आएगी | ब्लॉगर, website का load peak पर hone पर भी performance or site down नहीं करता | यहाँ पर आपको आपकी website के popular होने पर hosting plans के बारे मे कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होती |

Benefit को Google platform : – क्योकि blogger google का product है इसलिए ही google की दूसरी service या product से easily integrate हो जाता है | जैसे की Google+, Google Places, Google Webmaster, Google Analytics, Picasa Web, Google Docs, FeedBurner, Picasa Creative Kit, Google Drive, Google Merchant आदि | इन सभी service को आप एक ही email id से integrate और maintain कर सकते है |

Security – Google जरुरत के हिसाब से blogger platform के security patches update करता रहता है इसलिए आपको कोई भी चिंता करने की जरुरत नहीं होती |

Domain Name : – जब आप blogger पर blog बनाते है तो आप बिना किसी domain name के blogspot पर अपना sub-domain crate कर सकते है और बाद मे जरुरत होने पर domain name purchase करके उसको blogger से link कर सकते है i | 

वेबसाइट इंडेक्सिंग – क्या आप जानते है की Blogger sites, Google search index मे 24 hrs मे index हो जाती है | Faster indexing का मतलब है आपके ब्लॉग पर जल्दी ही ट्रैफिक आना शुरू हो जायेगा | 

Easy to use and understand – Blogger को सबसे easiest blogging platform consider किया जाता है और इसका reason है इसका interface and editor | 

हमने अभी आपको blogger के advantages explain किये है अब हम blogger और word-press के बिच के differences explain करेंगे जिससे आपको best suitable platform समझने मे सहायता मिलेगी| 

wordpress vs blogger

WordPress vs blogger

Blogger vs WordPress

Blogger मे आपका सारा data google के server पर hosted होता है  इसलिए आपके पास डेटाबेस एंड फाइल्स का बहुत जयदा control  नहीं होता है जबकि wordpress सेल्फ होस्टेड ब्लॉग मे आप अपनी पसंद के सर्वर पर ब्लॉग होस्ट करते है इसलिए आपके ब्लॉग के डेटाबेस एंड फाइल्स का पूरा control आपके पास होता है |

Difficulty level – Blogger पर blog बनाना और use करना wordpress की तुलना मे बहुत easy होता है | Blogger को आप कम technical skills होने के बाद भी कुछ ही minutes मे बना सकते है लेकिन wordpress मे आपको hosting की जानकारी होने के साथ साथ उसको maintain करने के लिए technical skills की जरुरत होती है |

Expendibility – Blogger पर बहुत सारे tools और themes available होने के बावजूद wordpress की तुलना मे कम होते है | Blogger मे एक limit के बाद आप अपने blog को expend नहीं कर सकते जबकि wordpress मे बहुत ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और expendibility possible है | WordPress मे हज़ारो easy to use free and paid plugins होते है जिनको use करके आप अपने blog पर बहुत कुछ perform करते है |

Look and appearance – वैसे तो blogger मे बहुत सारे themes और layout के options होते है लेकिन फिर भी blogger मे उतना professionals appearance नहीं आ पाता जितना की आप wordpress मे ला सकते है | WordPress मे appearance and look को अच्छा करने के लिए blogger की तुलना मे बहुत जायदा free and paid options है | WordPress की high quality themes हो use करने आप अपने blog को professional look दे सकते है |

Security – Security point of view से blogger का platform ज्यादा secure माना जाता है क्योकि blogger की security and patches को google maintain करता है जबकि wordpress मे क्योकि आप अपने server पर host करते है तो security को maintain करने की जिम्मेदारी आपकी होती है एवं ऐसा समझा जाता है की आप google से better security maintain नहीं कर सकते |

Hosting – Blogger मे बनाते वक़्त आपको किसी भी तरह के hosting expense की चिंता नहीं करनी होती जबकि wordpress मे आपको blog बनाने के लिए अच्छे होस्टिंग प्रोवाइडर से वेब होस्टिंग पैकेज purchase करना होगा  | वैसे अगर आप WordPress.com पर जाते है तो free blog hosting मिल जाती है लेकिन बहुत जायदा limitation के साथ मे जैसे की वहां पर आप ads नहीं लगा सकते | इसलिए ही हम यहाँ पर आपको केवल wordpress की self hosted service और google के blogger प्लेटफार्म के बिच का difference बता रहे है ( self-hosted WordPress.org) |  

Support – wordpress की तुलना मे blogger पर limited support होता है | Blogger मे आपको कुछ online documentation and community support मिलता है लेकिन वो काफी नहीं होता जबकि wordpress मे very active support forums है जो की आपको support कर सकते है |

What is Domain Name (DNS) अच्छे डोमेन नाम कैसे और कहाँ से purchase करे

Read What is Private and Public IP Address

  Blogger Wordpress.ORG
Company Name Google Inc Automattic
Hosting Cost Free Chargeable - As per hosting plan
Custom Domain Name Linking Yes, Possible . Yes, Possible.
Security Better as managed by Google Less as managed by blog owner
Ease of Setup आप एक gmail का account create करके कितने भी blog उस account से create एवं manage कर सकते है | Very easy to create and mange आपको आपके hosting panel मे wordpress install करने के बाद database setup करना होगा | Not easy compare to blogger.
Technical skills बहुत कम technical skills से भी easily mange कर सकते है Blogger की तुलना मे ज्यादा technical skills की जरुरत होती है |
Customization and flexibility Limited customization and flexible होता है Fully customization and flexible
Indexing Blogger platform पर create की गयी site जल्दी index होती है | Compare to Blogger, indexing होने मे जयदा time लगता है |
Risk पूरी तरह से google पर depend service है | अगर कभी भी किसी भी reason से आपका account बंद होता है तो आपके blog की access बंद हो सकती है एवं साथ साथ blog shut down हो सकता है | यहाँ पर ऐसे कोई risk नहीं होता क्योकि यह किसी account से link नहीं होता | अगर आपके hosting provider के साथ कोई problem हो तो आप दूसरे किसी भी hosting provider पर blog move कर सकते है |

9 Comments

  1. deepak August 8, 2017
    • Amit Saxena August 9, 2017
  2. rahul rai September 5, 2017
  3. ANTESH KUMAR SINGH April 2, 2018
  4. Anjali May 11, 2018
  5. ashish sharma October 1, 2018
  6. Ashutosh singh January 18, 2019
  7. Pradeep Kumar August 6, 2019
  8. gayatri verma July 1, 2020

Leave a Reply