What is Difference Between AT and ATX Motherboard in Hindi

AT vs ATX Motherboard

अगर आप अपने computer मे लगे हुए motherboard के type को जानते है तो आपके लिए computer के हार्डवेयर इश्यूज को troubleshoot करना आसान हो जाता है और अगर आप troubleshoot नहीं भी करना चाहते तो भी यह computer का main component है एवेम इसकी जानकारी होना आपके लिए अच्छा भी है | जब से Motherboard invent हुआ है तब से आज तक बहुत सारे अलग अलग type के board आये है उनमे से बहुत popular AT ऐवम ATX motherboard रहे है | आईये जानते है इन दोनों के बिच के differences को –

atx motherboard connector

  1. ATX की तुलना मे AT पुराना standard है जो की अब धीरे धीरे बिलकुल नहीं या बहुत कम काम मे लिए जाता है |
  2. AT and ATX motherboards को अलग अलग size मे produce किया जाता रहा है | AT boards ATX की तुलना मे बड़े size के होने के कारण AT board मे fit होने वाले computers के parts overlap कर जाते है | ATX board AT की तुलना मे कम से कम 4 inch narrow होते है जिससे की कोई overlap होने का chance नहीं होता है | Size की वजह से आप कभी भी AT case के साथ मे ATX motherboard को use नहीं कर सकते (ये कभी भी fit नहीं होंगे) |
  3. AT system का एक नुकसान इसके back की ports भी है | AT boards मे AT cases से compatibility maintain करने के लिए केवल जरुरी connectors होते है और अगर आपको और connectors चाहिए होते तो आपको unused expansion slots का use करते हुए leads को add करना होता है जबकि ATX cases manufacturers को motherboards के suit करने वाले खुद के custom backplates allow करता है |
  4. ATX से पहले power switch directly power supply से connected होता था इसलिए ही computer अपने आप (OS के shut down option से) turn off नहीं हो सकता था | ATX ने switch को motherboard पर move कर दिया | इसके बाद से computers को OS से power off किया जा सकता है ऐवम आपको manually power button से turn off करने की जरुरत नहीं है | इसके मतलब AT computers मे power switches directly power supply मे होता है जबकि ATX सिस्टम्स मे switch motherboard पर connected होता है |
  5. AT ऐवम ATX मे power connectors अलग अलग होते है | AT motherboards को power देने के लिए दो 12-pin के plugs use करता है जबकि ATX motherboard केवल एक 20-pin का plug use करता है |

    Note – जब आप एक ATX form factor motherboard use करते है तो आपको ATX power supply ही use करना होता है | motherboard के लिए सही power supply identify करने के लिए आप pin number or connector देख कर identify कर सकते है |

Read Also – What is Motherboard and its type

 

One Response

  1. rohit tyagi May 17, 2017

Leave a Reply