वेबसाइट क्या होती है What is Website in hindi | Definition of web page meaning

Define Website and web page in Hindi

Website kya hota hai : आज इंटरनेट के टाइम मे हम सभी किसी इन्फोर्मेशन के लिए इंटरनेट पर निर्भर होते जा रहे है | आज सभी तरह की इन्फोर्मेशन ऑनलाइन उपलब्ध है और ये इन्फोर्मेशन देखने के लिए हमको वेबसाइट विजिट करनी पड़ती है | वेबसाइट का मतलब है एक ऐसी लोकेशन जहाँ पर बहुत सारी इनफार्मेशन को वेब पेजेज मे स्टोर करके रखा जाता है | जैसे की अगर कोई होटल की website है तो उस होटल से रिलेटेड सारी जानकारी को वेब पेजेज मे स्टोर करके वेबसाइट पर डाल दिया जाता है | वेबसाइट को डिफाइन करने के लिए कहा जा सकता है की वेबसाइट एक ऐसी सेंट्रल लोकेशन है जहाँ पर बहुत सारे वेब पेजेज मे इनफार्मेशन को स्टोर करके रखा जाता है और उस वेबसाइट के web pages को कोई भी यूजर इंटरनेट से कनेक्ट करके देख सकता है | जैसे मान लेते है की आप किसी कंपनी के बारे मे इन्फोर्मेशन सर्च कर रहे है तो आपको इंटरनेट से कनेक्ट करने के बाद उस कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा | एक बार आप उस वेबसाइट को ओपन कर लेंगे तो वहाँ पर आपको बहुत सारे पेजेज – Home, about Us, contact us मिलेंगे जिन पर company की information होगी | Website पर available इन pages को web pages कहा जाता है | Click here to read in English – What is Website

What is website webpages kya hote hai in hindi

Website

इस प्रकार एक website बहुत सारे web pages का collection होती है एवं इन वेब पेजेज मे बहुत सारी अलग अलग तरह की जानकारी हो सकती है | ये इनफार्मेशन text के साथ साथ graphics, animation, sound or video के रूप मे भी हो सकती है | एक website कितने पेज होंगे ये निर्भर करता है की वेबसाइट का क्या पर्पस है एवं वेबसाइट ओनर इंटरनेट users के साथ क्या इन्फोर्मेशन शेयर करना चाहता है | वेबसाइट मे एक पेज से लेकर हज़ारो web pages तक हो सकते है |

Read – How to create or make free blog

How to open website : Website ओपन करने के लिए आपको आपके मोबाइल or कंप्यूटर के browser को ओपन करना होगा (जैसे Chrome, IE, Mozilla आदि) और फिर उस website का नाम ब्राउज़र मे एंटर करना होगा (For example hinditechy.com) | जैसे की आप इस वेबसाइट के इस वेब पेज को रीड कर रहे है तो आपने इस वेबसाइट को जिस मे ओपन कर रखा है उसको ब्राउज़र कहते है | Browser के बारे मे और जानने के लिए click here |

वेबसाइट और वेब पेजेज मे क्या अंतर है : वेबसाइट तो सभी वेब पेजेज का collection होती है | इसको एक किताब के example से समझते है – किताब को आप वेबसाइट बोल सकते है एवं उसमे available पेजेज को वेब पेजेज | इस प्रकार आप अभी जिस वेबसाइट पर है उसका नाम है hinditechy.com and जिस पेज को आप रीड कर रहे है उसको web page कहते है |

What is website hosting

What is computer

What is windows 

What is server

Website कौन और क्यों बनाता है : आज की डेट मे सभी information online मिलती है इसलिए सभी लोग जो business कर रहे है या करना चाहते है अपनी presence or product की information online लोगो तक available करने के लिए website create करते है | इसके अलावा कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी को पूरी दुनिया मे लोगो तक पहुंचना चाहता है तो Website सबसे अच्छा साधन है | क्योकि इंटरनेट आज हर घर और मोबाइल पर available है इसलिए कोई भी दुनिया मे कही पर भी हो वेबसाइट को अपनी डिवाइस मे ओपन करके देख सकता है | 

7 Comments

  1. Piyush October 4, 2017
  2. Pradeep November 8, 2017
  3. maths blog November 25, 2017
  4. kittu February 18, 2018
    • Amit Saxena February 19, 2018
  5. Himanshu saini August 14, 2018
  6. Dev Joshi November 10, 2018

Leave a Reply