What is spider in SEO | Define Spider in Hindi, Spider kya hai

Define Spider : किसी भी website के content की summary के लिए या फिर content की indexing के लिए search engine एक program run करते है जिसको की spider कहा जाता है | spider content की text based summary एवं हर page का address (URL) create करते है | इस तरह से spider software internet पर website के links को follows करते हुए website की इनफार्मेशन को search engine के database मे add करते रहते है | स्पाइडर links को एक page से दूसरे page पर एवं एक website से दूसरी website पर follow करते रहते है इसलिए ही कहा जाता है की आपकी website का हर link इम्पोर्टेन्ट and critical होता है | 

spider

Spider को आपकी website का link दूसरी website पर मिलने से एवं बार बार मिलने से search engine को आपकी website का link ज्यादा से जयदा update करते हुए आपकी website को re-index किया जाता है जो की website के SEO के लिए बहुत important है | जितनी बार आपकी वेबसाइट का लिंक दूसरी वेबसाइट पर मिलेगा उतनी बार भी आपकी वेबसाइट पर सर्च इंजन रुकेगा एवं  विजिट करेगा | यह तबसे है जबसे spider शुरू हुआ है इसलिए आपकी website की ranking को improve करने के लिए spider का आपकी website पर आना and visit करना बहुत जरुरी है साथ साथ मे आपकी website का link दूसरी website पर submit करना भी | हा ये जरूर ध्यान रखे की आपकी website का link quality website पर हो | स्पाइडर को web page का link दूसरी website से मिल सकता है लकिन आप भी अपनी website का link search engine को submit करते हुए request कर सकते है की आपकी website पर स्पाइडर visit करें इसको सर्च इंजन submission कहते है |

Read about – What is Blog

Read about – What is CPC, CTR, CPM, CPA

Read about – Top 5 Free Best Blogging Platforms

Read about Search Engine Submission

Read about – What is SEO

2 Comments

  1. sahil July 8, 2017
    • Amit Saxena July 10, 2017

Leave a Reply