कंप्यूटर वायरस क्या है ? Computer Virus Kya Hai

0
(0)

कंप्यूटर वायरस क्या होता है ? Computer Virus in Hindi

Computer Virus अपने आपको replicate कर सकने वाला एक program, script, or macro है जिसको की computer का data damage करने, private information चुराने, data को modify करने या फिर किसी और गलत intention के लिया design किया जाता है ।

क्रिया विधि (Computer Virus Function)

कोई भी virus man made piece of code है जो की आपकी जानकारी के बिना load एवं run होता है । जैसे ही virus computer पर execute होता है तो यह अपने आप को multiple copies मे spreads करते हुए computer पर save data files, programs, system files या फिर hard drive के boot sector को damage या infect कर सकता है ।

कंप्यूटर वायरस के प्रकार (Types of Computer Virus)

कंप्यूटर वायरस बहुत types के होते है जो की उनके functioning एवं nature जैसे की origin, techniques, types of files they infect, where they hide, the kind of damage they cause etc के according अलग अलग categories मे classified किये गए है –

वायरस आपके डिवाइस के साथ क्या करता है ?

एक बार computer या data को infect करने के बाद virus आगे का अपना defined task perform करता है । जैसे की virus को अगर computer halt करने के लिए design किया हुआ है तो execute होते ही आपके computer को halt कर सकता है या फिर अगर वायरस डेटा files को corrupt करने के लिए बनाया गया है तो computer पर saved files को currupt कर सकता है । यदि virus को आपका data चुराने के लिए design क्या है तो execute होते ही आपकी mails को use करके आपका data किसी भी mail id पर send कर सकता है ।

उम्मीद है कि आपको हमारे पोस्ट की माध्यम से समझ आया होगा कि Computer Virus Kya Hota Hai । आप चाहें तो यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। अपना समय देने के लिए आपका धन्यवाद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Exit mobile version