Apple Iphone X Price specification features comparison review in Hindi

ऐप्पल आईफोन X स्पेसिफिकेशन फीचर्स प्राइस इन इंडिया : Iphone X

दोस्तों आपको पता है की apple का नया iPhone X इस महीने की तीन तारीख से India मे available है एवं आप जल्दी से जल्दी इसको book करना चाहे रहे होंगे| आइये आज हम आपको Apple iphone के बारे मे कुछ बेसिक information के साथ उसके features बता रहे है जो शायद आपको iphone खरीदने मे help कर सके| Apple phone के review के लिए हम इस ब्लॉग के साथ video भी add कर रहे है जो की “Technical Guru Ji” का है | हमने नहीं लगता की TG से अच्छा कोई हिंदी मे review कर सकता है इस लिए आप इस वीडियो को देखे और जाने की इस फ़ोन मे क्या खासियत है| हम यहाँ पर iphone X के features and specification बता रहे है और कुछ ऐसी बात जो की शायद आपको पता न हो |

  1. सबसे पहले तो iphone X मे सबसे बड़ा बदलाव इस फ़ोन से Home button हटा के किया गया है| लगभग 10 साल तक iphone को use करने के बाद हो सकता है की इस बटन का न होना आपको कुछ अटपटा सा लग सकता है लेकिन कुछ समय के use के बाद आप इसके आदि हो जायेंगे जैसे की हमेशा होता है| Home button की जगह पर अब आपको फ़ोन के बॉटम लाइन पर जा कर फ़ोन screen पर ऊपर की तरफ swipe करना है जो की बहुत easy and convenient लगता है| 
  2. दूसरा बड़ा बदलाव iphone से Touch ID fingerprint scanner को हटा कर किया गया है लेकिन इसके बदले अब Face ID facial recognition technology लांच की गयी है| अब आप iPhone x फ़ोन unlock करने के लिए FACE ID feature use कर सकते है | Apple के अनुसार ये ऐसा feature है जो की fingerprint scanner से ज्यादा secure है एवं इसको ब्रेक करने के लिए अगर कोई आपकी photo, 3d mask या कुछ और भी use करे तो भी break नहीं होगा| सही FACE ID के लिए यह 30000 से ज्यादा invisible IR dots को project करता है|
  3. AniMoji – IPHone X का TrueDepth camera emoji को हमारी लाइफ मे लाने के लिए Animoji को use करता है| TrueDepth कैमरा A11 Bionic की हेल्प से facial muscle के अलग अलग movements को capture एवं analyse करता है एवं उनको Animoji की फॉर्मेट मे animate करता है| इसका मतलब है की यह आप के face को रीड करके आपके face expression अनुसार AniMoji create कर सकता है| 
  4. इनके आलावा Iphone X मे IOS 11 and Augment reality जैसे features भी add किये गए है|
feature Animoji is animated emoji for iPhone X

Animoji feature is animated emoji for iPhone X

S.No. Featuers Comments
कलर्स सिल्वर एंड स्पेस ग्रे
स्क्रीन साइज़ 5.8" सुपर रेटिना HD डिस्प्ले
कैमरा 12 MP रियर कैमरा, 7 MP फ्रंट कैमरा 12 MP wide-angle and telephoto cameras, 7MP TrueDepth camera
ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 11
रिज़ॉल्यूशन 2436 X 1125 पिक्सल 458ppi
वज़न 174.00 (6.14 ounces)
डेप्थ 7.7 mm
चौड़ाई 70.9 mm
लम्बाई 143.6 mm
स्क्रीन डाइमेंशन 143.6 x 70.9 x 7.7 Inch - 5.65 x 2.79 x 0.30 in)
सिम कार्ड नेनो सिम (जीएसएम) - Only One Not compatible with existing micro-SIM cards
4जी Yes
कनेक्टर Lightning
एफएम, यूएसबी ओटीजी नहीं
ब्लूटूथ, जीपीएस Yes ब्लूटूथ- 5.0, A2DP, LE
प्रोसेसर हेक्सा-कोर 2.39 GHz GPU - एप्पल GPU थ्री कोर ग्राफ़िक्स, Chipset-
Apple A11 Bionic,
रैम 3 जीबी
इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी, 256 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज -नहीं
बैटरी क्षमता (एमएएच) 2716 mAh Built-in rechargeable lithium‑ion battery
बैटरी रिमूव कर सकते है नहीं वायरलेस चार्जिंग (works with Qi chargers3)
रीलीज़ डेट इन इंडिया November 3, 2017
लांच प्राइस इन इंडिया 64 जीबी -89000 , 256 जीबी - 102000

Leave a Reply