What is anti skid or anti-lock braking system ABS in Hindi ABS क्या होता है

ABS kya hota hai ABS क्या होता है

What is ABS in Cars ABS क्या होता है: ABS को anti-lock braking system or anti-skid braking system के नाम से जाना जाता है | ABS का purpose vehicle ki safe driving को ensure करने के साथ साथ better control maintain करना ऐवम dry and slippery surface पर stopping distances को decreases करना है | ABS की ख़ास बात है की ये अचानक break लगने पर driver input के अनुसार vehicle के wheels को road surface से ट्रक्टिव contact बनाये रखने मे help करता है | यह wheels को lock (ceasing rotation) होने से prevent करता है व् uncontrolled skidding को भी avoid करता है | 

What is ABS in Hindi

What is ABS in Hindi

ABS 1929 मे aircraft के लिए design किया गया था लेकिन ये four wheel drive car मे सबसे पहले 1966 मे use किया गया | धीरे धीरे 1980 के बाद से ABS को car मे लगाया जाने लगा और आज की date मे ये system इतना popular है की हर नयी car मे यह system mil जाएगा | 

Read – What is BHP (Break Horsepower) 

Read Also – Alloy Wheels क्या होते है

ABS कैसे काम करता है : Anti-lock Brake सिस्टम लॉकिंग को डिटेक्ट करने के लिए हर व्हील की स्पीड को मॉनिटर करता रहता है ऐवम जैसे ही इसको sudden ब्रैकिंग डिटेक्ट होती है तो ये vehicle के hydraulic system को pressurizes करता है ऐवम फलस्वरूप brake pads discs के against squeeze करते है जिससे car slow down हो जाती है | अगर ABS system को लगता है की एक wheel बाकि के wheels की तुलना मे ज्यादा तेज slow down हो रहा है तो यह automatically hydraulic system के pressure release valve को open करके इस wheel पर brake pressure को reduces कर देता है | ABS मे ये ability भी होती है की वापस से hydraulic motor के द्वारा pressure build किया जा सके | यह system बहुत fast react करता है ऐवम यह process per second मे बहुत बार repeat होता है जिससे गाड़ी balance maintain करते हुए stop हो जाती है | 

With ABS and without ABS : आपने अगर ये सुना है की Without ABS आपकी कार ज्यादा जल्दी स्लो हो जाती है तो इसमे कुछ सच्चाई लगती है लेकिन in practical terms ABS का फायदा longer braking डिसटेन्सेस मे देखने को मिलता है | सड़क पर गाड़ी चलते समय ABS बहुत जरुरी है क्योकि रास्ते मे आये अचानक किसी चीज से टकराने की बजाये यह आपको गाड़ी का बैलेंस बनाये रखते हुए ब्रेक लगाने मे हेल्प करता है जबकि without ABS ये देखा गया है की इस तरह की कंडीशन मे गाडी सामने आयी चीज से टकरा सकती है|

ABS system मे निचे दिए गए कंपोनेंट्स होते है –

  1. कुछ wheel स्पीड सेंसर्स
  2. ब्रेक calipers
  3. hydraulic मोटर
  4. कुछ प्रेशर release वाल्वस
  5. Control module जो की पुरे प्रोसेस से coordinates करता है

 

11 Comments

  1. SATNAM SINGH April 13, 2017
    • Mayank Kumar August 7, 2017
  2. Deepak chaudhry May 16, 2017
    • Amit Saxena August 7, 2017
  3. Jitendra Kumar Maurya June 25, 2017
  4. Jitendra Kumar Maurya June 27, 2017
  5. Ankush Thakur September 6, 2017
  6. Rabi Singh parihar September 13, 2017
    • Amit Saxena September 14, 2017
  7. HARSHAL GATKINE December 9, 2017
    • Amit Saxena December 12, 2017

Leave a Reply