Whatsapp facebook voice calls ko kaise record kare : Android call recording app
Whatsapp Facebook voice calls को कैसे free रिकॉर्ड करे : Android call recorder app: Whatsapp Facebook or other voice call को रिकॉर्ड करने के लिए मार्किट मे बहुत सारे सॉफ्टवेयर or app available है| यहाँ पर हम android smartphone के लिए एक बेस्ट android app को review कर रहे है| आज जिस app को हम review कर रहे है उसका नाम है Cube Call Recorder ACR | आइये देखते है इसमें क्या ख़ास बात है –
Cube Call Recorder की help से आप आसानी से सभी incoming and outgoing phone calls के साथ VoIP calls को भी record कर सकते है|
इस call recorder की हेल्प से आप निचे दी गयी applications की calls को record कर सकते है –
– सभी Phone calls
– Skype calls
– WhatsApp calls
– Hangouts calls
– Facebook Calls
– IMO calls
– KAKAO calls
– LINE calls
– Slack calls
– Telegram calls
हमने इस app को कुछ दिनों तक अपने mobile पर use किया और पाया की यह call recording app दूसरे call recorder की तुलना मे better है क्योकि-
- इस app की सबसे बड़ी खासियत है की आपको इसके लिए कुछ भी pay नहीं करना पड़ता और निचे बताये गए सभी फीचर्स फ्री मिलते है|
- इस app के free होने के साथ एक बहुत अच्छा advantage है इस पर बिलकुल भी add show नहीं होना|
- Very Clear Sound Quality : इस app को रिव्यु करने के दौरान हमने जितनी भी कॉल रिकार्ड्स की उसमे पाया की कॉल रिकॉडिंग की quality बहुत साफ़ और अच्छी थी|
- Easy of use : इसको use करना बहुत आसान है क्योकि इसका इंटरफ़ेस बहुत इजी है|
- Automatically start call record : जैसे ही मोबाइल पर कॉल स्टार्ट होती है कॉल रिकॉर्डर अपने आप स्टार्ट हो जाता है |
- इस app मे यह option है की आप selective contacts की कॉल records कर सकते है|
- इस app मे एक option है जिससे की आप exclusion list भी बना सकते है | इस exclusion list मे उन सभी लोगो का नाम जोड़ सकते है जिनकी कॉल रिकॉर्ड नहीं करनी है|
- Manual recording option enable करके आप automatically कॉल रिकॉर्ड को डिसएबल भी कर सकते है| इससे आप जिस कॉल को रिकॉर्ड करना चाहे वो ही कॉल रिकॉर्ड होगी|
- इजी तो use: Cube ACR को मैनेज करना बहुत आसान है| इसका अपना built-in file explorer होता है जिसकी हेल्प से मोबाइल की call recording को आप easily manage कर सकते है |
Read Also : how to delete facebook account
Read Also : Best Android File Manager
इस free android app को use करने के बहुत सारे फायदे तो है लेकिन इसमें बहुत सारी limitation भी है| जैसे आप call रिकॉर्ड को PIN number या password से लॉक नहीं कर सकते, cloud backup का option नहीं है, अलग अलग audio format मे कॉल रिकार्ड्स सेव नहीं कर सकते, SD कार्ड मे सेव नहीं कर सकते, stealth mode मे रन नहीं कर सकते और बहुत कुछ| अगर आपको यह सभी features चाहिए तो फिर आपको इसके लिए pay करना पड़ता है| यह सभी फीचर्स इस app के paid version मे अवेलेबल है |
Thanks Amit sit Bahot hi badiya jaankari share ki hai aapne
nice article
Bhai mene bahat app use kia he . kya ap bata sakteho WhatsApp video call kese kare
Nice article, I read this article, it is very useful and interesting for me.
Thank you so much !