What is Alloy wheels advantages and disadvantage मिश्रधातु के पहिए

स्टील व्हील्स vs अलॉय व्हील्स : Alloy Wheels Advantages

Alloy wheel meaning in hindi : अगर आप नयी गाड़ी खरीदने की सोच रहे है तो एक बहुत कॉमन टर्म है जो की car sales person आपको बताता है एवं गाड़ी खरीदते वक़्त consider की जाती है और वो है – Alloy wheels | आज की तारीख मे car मे बहुत सारे नए नए changes एवं upgrade आ रहे है जो की car owners की ड्राइविंग comfort, security and style को ध्यान मे रखने के साथ साथ गाड़ी की परफॉरमेंस को भी बढ़ाते है | Automobile से related last पोस्ट मे हमने ABS के बारे मे explain किया था | यहाँ पर गाड़ी के wheels के बारे मे बात कर रहे है | Car मे दो तरह के wheels बहुत popular है – Steel Wheels एंड Alloy wheels जिनमे से Alloy wheels दूसरे wheels की तुलना मे ज्यादा महंगे एंड stylish होते है | लेकिन एक बात जो सभी कार ओनर सोचते है की क्या alloy wheel पर जयदा पैसे खर्च करना worth है या simple steel wheels के साथ ही गाड़ी परचेस करनी चाहिए| आइये जानते एलाय व्हील के बारे मे – 

Alloy Wheels in Hindi

Alloy Wheels in Hindi

Alloy Wheels क्या होते है : जैसा की इसका नाम है अलॉय – मतलब कॉम्बिनेशन of मेटल्स – या मिश्रधातु and alloy wheels means metals को mix करके बनाये जाने वाले wheels | Alloy wheels को एल्युमीनियम, निकल, मैग्नीशियम मिश्रधातु या इनके कॉम्बिनेशन से बनने वाले व्हील्स को कहा जाता है| व्हील्स को जब एलुमिनियम के साथ दूसरे मेटल्स mix करके बनाया जाता है तो यह ज्यादा strong एवं कम weight का बनता है | एलाय wheels के strong, हल्के होने के साथ उनका stylish होना value addition होता है और customers को अपनी तरफ attract करता है | वैसे तो alloy wheels वाली cars हायर models मे ही आती थी लेकिन इसकी popularity and demand की वजह से अब छोटी गाडी मे भी alloy wheels आने लगे है | अगर आप alloy wheels के साथ गाड़ी purchase नहीं करते तो भी आप कभी भी market से purchase कर सकते है लेकिन आपको ये verify करना जरुरी है की गाड़ी का wheel\Rim size क्या है | जो customers set of alloy wheels खरीदते है वो जानते है की alloy wheels के क्या फायदे है | आइये हम आपको बताते है की स्टील व्हील एंड अलॉय व्हील्स मे क्या अंतर् है –

Read – What is BHP (Break Horsepower) 

Read – What is ABS in Cars

Alloy and steel wheels मे क्या differences है ?

हमेशा से ज़्यदातर कार व्हील्स स्टील के ही होते थे एवं लोगो को कभी भी उनसे कोई प्रॉब्लम नहीं रही और वो durable एंड good looking होते है | लेकिन कार के शौकीन के लिए ये काफी नहीं था एवं जब एलाय व्हील्स market मे आया तो लोगो ने अलॉय व्हील्स को अपनाना शुरू किया – Lets see difference between अलॉय wheels vs Steel wheels – 

  1. अलॉय व्हील्स aluminium, magnesium mixed मेटल के बने होते है जबकि स्टील व्हील्स, स्टील के होते है|
  2. अलॉय wheels मे स्टील व्हील्स की तुलना मे ज्यादा strength होती है|
  3. अलॉय wheels मे जयदा heat conduction होता है|
  4. अलॉय wheels, स्टील्स की तुलना मे जयदा stylish होते है और steels की तुलना मे जयदा design option होते है|
  5. अलॉय wheels, स्टील की तुलना मे हलके होते है इसलिए vehicle ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेटर होता है और better perform करते है| कम वजन का मतलब फ़ास्ट acceleration एवं तेजी से रोकने की क्षमता बढ़ना।
  6. अलॉय wheels, स्टील व्हील्स की तुलना मे जयदा expensive होते है|
  7. Steel wheels को अलॉय व्हील्स की तुलना मे आसानी से रिपेयर किया जा सकता है क्योकि स्टील के बेंट को वापस से ठीक किया जा सकता है जबकि अलॉय व्हील्स ऐसी स्थिति मे ब्रेक या क्रैक हो जाता है।

एलाय व्हील्स की खासियत की वजह से दुनिया की सभी कार रेसिंग मे या हाई परफॉरमेंस रोड ड्राइव मे इसको उपयोग किया जाता है| 

5 Comments

  1. abdul mallik October 19, 2017
  2. indrasinh October 27, 2017
  3. Vipan bansal October 28, 2017
    • Amit Saxena October 30, 2017
  4. ved sharma November 5, 2019

Leave a Reply